14 तो तुम उस मामले की तहकीकात करना, उसकी अच्छी तरह छानबीन करना और पूछताछ करना।+ अगर तुम पाते हो कि खबर सच है और तुम्हारे बीच वाकई ऐसा घिनौना काम हो रहा है,
4 जब तुम्हें इसकी खबर दी जाती है या तुम इस बारे में सुनते हो, तो तुम मामले की अच्छी छानबीन करना। अगर तुम पाते हो कि खबर सच है+ और इसराएल में वाकई ऐसा घिनौना काम किया गया है,
6 और उनसे कहा, “तुम जो न्याय करते हो उस पर ध्यान दो क्योंकि तुम इंसान की तरफ से नहीं, यहोवा की तरफ से न्याय करते हो। और जब तुम फैसला सुनाते हो तो वह तुम्हारे साथ रहता है।+