11 बाशान का राजा ओग रपाई लोगों में से आखिरी आदमी था जो मारा गया। उसकी अर्थी* लोहे* की बनी थी और मानक नाप के मुताबिक अर्थी की लंबाई नौ हाथ* और चौड़ाई चार हाथ थी। वह अर्थी आज भी अम्मोनियों के शहर रब्बाह में पायी जाती है।
6 गत+ में एक बार फिर युद्ध छिड़ा। पलिश्ती सेना में एक आदमी था जो बहुत ऊँची कद-काठी का था।+ उसके हाथों और पैरों में छ:-छ: उँगलियाँ थीं यानी कुल मिलाकर उसकी 24 उँगलियाँ थीं। वह भी रपाई का वंशज था।+