22 जब वे ऊपर नेगेब पहुँचे तो वे हेब्रोन+ गए जहाँ अहीमन, शेशै और तल्मै+ नाम के अनाकी लोग+ रहते थे। हेब्रोन, मिस्र के सोअन शहर से सात साल पहले बसाया गया था।
33 हमने वहाँ नफिलीम को भी देखा, हाँ, अनाकियों+ को जो नफिलीम के वंशज हैं। उनके सामने तो हम टिड्डियाँ लग रहे थे और वे भी ज़रूर हमें टिड्डी ही समझते होंगे।”