19 तुम मेरी इन विधियों का पालन किया करना: तुम दो अलग-अलग तरह के पालतू जानवरों का आपस में सहवास कराकर दोगले जानवर न पैदा कराना। तुम अपने खेत में दो अलग-अलग तरह के बीज न बोना।+ तुम ऐसी पोशाक न पहनना जो दो अलग-अलग किस्म के धागों से बुनकर तैयार की गयी हो।+