10 बादल तंबू के ऊपर से दूर हट गया और तभी अचानक मिरयम को कोढ़ हो गया और उसका पूरा शरीर बर्फ जैसा सफेद हो गया।+ जब हारून ने मुड़कर मिरयम पर नज़र डाली तो उसने देखा कि उसे कोढ़ हो गया है।+
15 इसलिए मिरयम को सात दिन तक छावनी से बाहर अकेले रहने दिया गया।+ और जब तक उसे वापस छावनी में नहीं लाया गया तब तक लोगों ने वहाँ से अपना पड़ाव नहीं उठाया।