-
यहोशू 12:2, 3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
2 एमोरियों का राजा सीहोन+ जो हेशबोन में रहता था। वह अरोएर+ से राज करता था जो अरनोन घाटी+ के किनारे बसा था। अरनोन घाटी के बीच से लेकर यब्बोक घाटी तक का पूरा इलाका और गिलाद का आधा भाग उसके राज में आता था। यब्बोक घाटी अम्मोनियों के इलाके की भी सरहद थी। 3 वह पूरब में अराबा के इलाके पर भी राज करता था, जो किन्नेरेत झील*+ से लेकर अराबा के सागर यानी लवण सागर* तक फैला था और पूरब में बेत-यशिमोत और दक्षिण में पिसगा की ढलानों के नीचे तक था।+
-