-
व्यवस्थाविवरण 29:10-13पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
10 आज तुम सब अपने परमेश्वर यहोवा के सामने हाज़िर हो, सभी गोत्रों के प्रधान, मुखिया, अधिकारी, इसराएल के सभी आदमी, 11 औरतें,+ बच्चे, तुम्हारी छावनी में रहनेवाले परदेसी,+ यहाँ तक कि तुम्हारे लिए लकड़ी बीननेवाले और पानी भरनेवाले, सब-के-सब। 12 तुम यहाँ इसलिए हो कि तुम अपने परमेश्वर यहोवा के साथ एक करार में बँध सको। आज तुम्हारा परमेश्वर यहोवा शपथ खाकर तुम्हारे साथ यह करार कर रहा है+ 13 जिससे कि वह आज तुम्हें अपने लोग बना सके+ और वह तुम्हारा परमेश्वर ठहरे,+ ठीक जैसे उसने तुमसे और तुम्हारे पुरखों से, अब्राहम,+ इसहाक+ और याकूब+ से शपथ खाकर वादा किया था।
-