25 कोई भी तुम्हारे खिलाफ खड़ा होने की जुर्रत नहीं करेगा।+ तुम उस देश में जहाँ-जहाँ कदम रखोगे, तुम्हारा परमेश्वर यहोवा वहाँ के लोगों में ऐसा खौफ फैला देगा कि वे तुमसे डरेंगे,+ ठीक जैसे उसने तुमसे वादा किया है।
5इस तरह यहोवा ने इसराएलियों के सामने यरदन का पानी सुखा दिया ताकि वे उसे पार कर सकें। जब पश्चिम में रहनेवाले एमोरियों+ के सभी राजाओं और समुंदर किनारे रहनेवाले कनानियों+ के सभी राजाओं ने यह सुना, तो इसराएलियों की वजह से उनके जी में जी न रहा+ और उनकी हिम्मत टूट गयी।+