6 तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हें आशीष देगा, जैसे उसने तुमसे वादा किया है और तुम्हारे पास इतना होगा कि तुम बहुत-सी जातियों को उधार दे सकोगे। तुम्हें कभी उनसे उधार नहीं लेना पड़ेगा।+ तुम बहुत-सी जातियों पर हुक्म चलाओगे, मगर वे तुम पर हुक्म नहीं चलाएँगी।+