व्यवस्थाविवरण 5:32 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 32 तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने तुम्हें जो-जो आज्ञा दी है, उसका तुम सख्ती से पालन करना।+ तुम न दाएँ मुड़ना न बाएँ।+ यहोशू 1:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 तू हिम्मत से काम लेना और हौसला रखना और मेरे सेवक मूसा ने जिस कानून को मानने की आज्ञा दी थी, उसका तू सख्ती से पालन करना। तू न तो दाएँ मुड़ना न बाएँ+ ताकि तू हर काम बुद्धिमानी से कर सके।+ यशायाह 30:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 और अगर कभी तू सही राह से भटककर दाएँ या बाएँ मुड़े, तो तेरे कानों में पीछे से यह आवाज़ आएगी, “राह यही है,+ इसी पर चल।”+
32 तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने तुम्हें जो-जो आज्ञा दी है, उसका तुम सख्ती से पालन करना।+ तुम न दाएँ मुड़ना न बाएँ।+
7 तू हिम्मत से काम लेना और हौसला रखना और मेरे सेवक मूसा ने जिस कानून को मानने की आज्ञा दी थी, उसका तू सख्ती से पालन करना। तू न तो दाएँ मुड़ना न बाएँ+ ताकि तू हर काम बुद्धिमानी से कर सके।+
21 और अगर कभी तू सही राह से भटककर दाएँ या बाएँ मुड़े, तो तेरे कानों में पीछे से यह आवाज़ आएगी, “राह यही है,+ इसी पर चल।”+