7 वहीं पर तुम अपने घरानों के साथ अपने परमेश्वर यहोवा के सामने भोजन करना+ और अपने सब कामों पर खुशियाँ मनाना,+ क्योंकि तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हें आशीष देता है।
35 तब भी नहीं जब देश पर उनका राज था और वे उस बड़े और उपजाऊ देश में रह रहे थे, जो तूने उन्हें दिया था और जब वे तेरी अपार भलाई का मज़ा ले रहे थे। उन्होंने तेरी सेवा नहीं की+ बल्कि वे बुरे-से-बुरा काम करते रहे।