-
यहोशू 7:21पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
21 जब मैं लूट का माल इकट्ठा कर रहा था, तब मेरी नज़र शिनार+ की एक सुंदर और महँगी पोशाक पर पड़ी। मैंने 200 शेकेल* चाँदी और सोने की एक ईंट भी देखी जिसका वज़न 50 शेकेल था। मेरा मन ललचाने लगा और मैं उन्हें अपने तंबू में ले आया। तुझे वे चीज़ें मेरे तंबू में ज़मीन में गड़ी मिलेंगी और सोना-चाँदी सबसे नीचे रखा होगा।”
-