22 ‘सोना, चाँदी, ताँबा, लोहा, टीन, सीसा 23 और ऐसी हर चीज़ जो आग से शुद्ध की जा सकती है, सिर्फ उसी को तुम आग में डालकर शुद्ध करना और वह शुद्ध हो जाएगी। इसके बाद तुम उन्हें पानी से भी शुद्ध करना।+ लेकिन जो चीज़ें आग से शुद्ध नहीं की जा सकतीं, उन्हें तुम पानी से धोना।