-
यहोशू 2:17-19पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
17 जासूसों ने राहाब से कहा, “तूने हमसे जो शपथ ली है, हम उससे बँधे हैं।+ 18 मगर उसके लिए तुझे यह करना होगा: जब हम वापस इस देश में आएँगे तो तू यह चमकीली लाल रस्सी इस खिड़की पर बाँधना जिससे तूने हमें नीचे उतारा है। और तू अपने माता-पिता, भाइयों और अपने पिता के घराने के सब लोगों को अपने साथ इस घर में इकट्ठा कर लेना।+ 19 अगर तेरे घर से कोई बाहर निकला और मारा गया, तो उसके खून का दोष उसी के सिर आएगा और हम निर्दोष ठहरेंगे। लेकिन अगर कोई घर में होते हुए मारा गया, तो उसके खून का दोष हमारे सिर आएगा।
-