व्यवस्थाविवरण 7:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 मगर तुम उनसे बिलकुल मत डरना।+ तुम हमेशा याद रखना, तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने फिरौन और पूरे मिस्र का क्या किया था।+ व्यवस्थाविवरण 31:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 यहोवा खुद तेरे आगे चलेगा और तेरे साथ-साथ रहेगा।+ वह तेरा साथ कभी नहीं छोड़ेगा और न ही तुझे त्यागेगा। इसलिए तू डरना मत और न ही खौफ खाना।”+ यहोशू 1:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 मैं एक बार फिर तुझसे कहता हूँ, हिम्मत से काम लेना और हौसला रखना। तू न डरना, न खौफ खाना क्योंकि तू जहाँ-जहाँ जाएगा तेरा परमेश्वर यहोवा तेरे साथ रहेगा।”+ यशायाह 12:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 देखो, परमेश्वर मेरा उद्धारकर्ता है,+मैं उस पर भरोसा रखूँगा और मुझे कोई डर नहीं सताएगा।+ याह* यहोवा मेरी ताकत है, मेरा बल है,वही मेरा उद्धारकर्ता है।”+ रोमियों 8:31 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 31 तो फिर इन बातों के बारे में हम क्या कहें? अगर परमेश्वर हमारी तरफ है, तो कौन हमारे खिलाफ होगा?+
18 मगर तुम उनसे बिलकुल मत डरना।+ तुम हमेशा याद रखना, तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने फिरौन और पूरे मिस्र का क्या किया था।+
8 यहोवा खुद तेरे आगे चलेगा और तेरे साथ-साथ रहेगा।+ वह तेरा साथ कभी नहीं छोड़ेगा और न ही तुझे त्यागेगा। इसलिए तू डरना मत और न ही खौफ खाना।”+
9 मैं एक बार फिर तुझसे कहता हूँ, हिम्मत से काम लेना और हौसला रखना। तू न डरना, न खौफ खाना क्योंकि तू जहाँ-जहाँ जाएगा तेरा परमेश्वर यहोवा तेरे साथ रहेगा।”+
2 देखो, परमेश्वर मेरा उद्धारकर्ता है,+मैं उस पर भरोसा रखूँगा और मुझे कोई डर नहीं सताएगा।+ याह* यहोवा मेरी ताकत है, मेरा बल है,वही मेरा उद्धारकर्ता है।”+