-
व्यवस्थाविवरण 20:16-18पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
16 मगर जो शहर तुम्हारे आस-पास की जातियों के हैं और तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हें विरासत में दे रहा है, वहाँ तुम किसी को भी ज़िंदा मत छोड़ना।+ 17 तुम वहाँ रहनेवाले हित्तियों, एमोरियों, कनानियों, परिज्जियों, हिव्वियों और यबूसियों को पूरी तरह नाश कर देना,+ ठीक जैसे तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने तुम्हें आज्ञा दी है 18 ताकि ये जातियाँ तुम्हें ऐसे घिनौने काम न सिखाएँ जो वे अपने देवताओं के लिए करती हैं और तुम्हारे परमेश्वर यहोवा के खिलाफ तुमसे पाप न करवाएँ।+
-