33 इसलिए मूसा ने गाद और रूबेन के बेटों+ को और यूसुफ के बेटे मनश्शे के आधे गोत्र+ को वे सभी इलाके दिए जहाँ एमोरियों का राजा सीहोन और बाशान का राजा ओग राज करते थे।+ मूसा ने इन राजाओं के इलाकों के शहर और उनकी ज़मीन और चारों तरफ के इलाके के शहर उनके हवाले कर दिए।
4 अब तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने तुम्हारे भाइयों को चैन दिया है, ठीक जैसा उसने उनसे वादा किया था।+ इसलिए अब तुम घर लौट जाओ, यरदन के उस पार* अपने इलाके में लौट जाओ, जो यहोवा के सेवक मूसा ने तुम्हें दिया था।+
9 इसके बाद रूबेनी, गादी और मनश्शे के आधे गोत्र ने कनान के शीलो में अपने इसराएली भाइयों से विदा ली। वे गिलाद के लिए निकल पड़े+ जो उनकी विरासत की ज़मीन थी और जिसमें बसने का आदेश यहोवा ने मूसा के ज़रिए उन्हें दिया था।+