यहोशू 9:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 उन्होंने कहा, “तेरे ये दास एक दूर देश के रहनेवाले हैं।+ हम इसलिए आए हैं क्योंकि हमने तेरे परमेश्वर यहोवा के नाम के बारे में सुना है। हमने यह भी सुना है कि वह कितना महान है और उसने मिस्र में कैसे बड़े-बड़े काम किए।+ यहोशू 9:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 यहोशू ने उनके साथ शांति का करार किया+ और उनसे वादा किया कि वह उनका नाश नहीं करेगा। इसराएल की मंडली के प्रधानों ने भी यही शपथ खायी।+ यहोशू 11:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 गिबोन शहर के हिव्वियों को छोड़ किसी और शहर के लोगों ने इसराएलियों के साथ शांति का करार नहीं किया।+ उन शहरों को इसराएलियों ने युद्ध करके जीत लिया।+
9 उन्होंने कहा, “तेरे ये दास एक दूर देश के रहनेवाले हैं।+ हम इसलिए आए हैं क्योंकि हमने तेरे परमेश्वर यहोवा के नाम के बारे में सुना है। हमने यह भी सुना है कि वह कितना महान है और उसने मिस्र में कैसे बड़े-बड़े काम किए।+
15 यहोशू ने उनके साथ शांति का करार किया+ और उनसे वादा किया कि वह उनका नाश नहीं करेगा। इसराएल की मंडली के प्रधानों ने भी यही शपथ खायी।+
19 गिबोन शहर के हिव्वियों को छोड़ किसी और शहर के लोगों ने इसराएलियों के साथ शांति का करार नहीं किया।+ उन शहरों को इसराएलियों ने युद्ध करके जीत लिया।+