-
यहोशू 10:3-5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
3 इसलिए यरूशलेम के राजा अदोनी-सेदेक ने हेब्रोन+ के राजा होहाम, यरमूत के राजा पिराम, लाकीश के राजा यापी और एगलोन के राजा+ दबीर को यह संदेश भेजा, 4 “मुझे तुम्हारी मदद चाहिए। गिबोनियों ने यहोशू और इसराएलियों के साथ शांति का करार कर लिया है,+ इसलिए आओ हम उन पर हमला बोल दें।” 5 तब यरूशलेम, हेब्रोन, यरमूत, लाकीश और एगलोन के राजा अपनी-अपनी सेनाओं के साथ इकट्ठा हुए। पाँचों एमोरी+ राजा निकल पड़े और उन्होंने गिबोन से लड़ने के लिए छावनी डाली।
-