2 तुम्हारा परमेश्वर यहोवा उन्हें तुम्हारे हाथ में कर देगा और तुम उन्हें हरा दोगे।+ तुम उन्हें हर हाल में नाश कर देना।+ तुम उनके साथ कोई भी करार न करना, न ही उन पर तरस खाना।+
16 तुम उन सभी जातियों को नाश कर देना जिन्हें तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हारे हाथ में कर देगा।+ तुम* उन पर बिलकुल दया मत करना।+ और तुम उनके देवताओं की सेवा न करना,+ क्योंकि यह तुम्हारे लिए फंदा बन जाएगा।+