11 जब हासोर के राजा याबीन ने यह खबर सुनी तो उसने फौरन मादोन के राजा+ योबाब को, शिमरोन और अक्षाप के राजाओं+ को 2 और जो-जो राजा उत्तर के पहाड़ी प्रदेश में, किन्नेरेत के दक्षिणी मैदानी इलाकों में, शफेलाह और पश्चिम में दोर+ की पहाड़ियों पर रहते थे, उन सबको संदेश भेजा।