29 मैं उन सबको एक ही साल के अंदर नहीं भगाऊँगा ताकि देश जंगल और वीरान न हो जाए और जंगली जानवरों से न भर जाए जिससे तुम्हें खतरा हो सकता है।+ 30 मैं उन्हें तब तक थोड़ा-थोड़ा करके भगाता रहूँगा जब तक कि तुम्हारी गिनती बढ़ न जाए और पूरे देश को तुम अपने कब्ज़े में न कर लो।+