25 इस तरह इसराएलियों ने एमोरियों+ के इन सारे शहरों पर कब्ज़ा कर लिया और वे इन शहरों में, हेशबोन और उसके आस-पास के नगरों में रहने लगे। 26 हेशबोन एमोरियों के राजा सीहोन का शहर था जिसने मोआब के राजा से लड़ाई करके अरनोन घाटी तक उसका पूरा इलाका अपने कब्ज़े में कर लिया था।