गिनती 34:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 “एलिआज़र+ याजक और नून का बेटा यहोशू+ देश की ज़मीन का बँटवारा करके तुम लोगों के अधिकार में कर देंगे। यहोशू 19:51 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 51 यह सब विरासत की वह ज़मीन थी जिसे याजक एलिआज़र, नून के बेटे यहोशू और इसराएल के सभी गोत्र के कुलों के मुखियाओं ने शीलो+ में यहोवा के सामने, भेंट के तंबू के द्वार+ पर चिट्ठियाँ डालकर बाँटा था।+ इस तरह उन्होंने देश को बाँटने का काम खत्म किया।
17 “एलिआज़र+ याजक और नून का बेटा यहोशू+ देश की ज़मीन का बँटवारा करके तुम लोगों के अधिकार में कर देंगे।
51 यह सब विरासत की वह ज़मीन थी जिसे याजक एलिआज़र, नून के बेटे यहोशू और इसराएल के सभी गोत्र के कुलों के मुखियाओं ने शीलो+ में यहोवा के सामने, भेंट के तंबू के द्वार+ पर चिट्ठियाँ डालकर बाँटा था।+ इस तरह उन्होंने देश को बाँटने का काम खत्म किया।