7 मगर मेरे सेवक मूसा की बात अलग है। मैंने उसे अपने पूरे घराने पर अधिकार सौंपा है।+ 8 मैं उससे आमने-सामने बात करता हूँ+ और उसे पहेलियों में नहीं बल्कि साफ-साफ अपनी बात बताता हूँ। और खुद यहोवा उसके सामने प्रकट होता है। फिर तुम दोनों ने मेरे सेवक मूसा के खिलाफ बात करने की जुर्रत कैसे की?”