-
प्रेषितों 7:44, 45पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
44 हमारे पुरखों के पास वीराने में गवाही का तंबू था, जिसके बारे में परमेश्वर ने मूसा को आदेश दिए थे कि उसे जो नमूना दिखाया गया है, उसी के मुताबिक वह तंबू बनाए।+ 45 यह हमारे पुरखों को दिया गया और वे इसे यहोशू के साथ इस देश में ले आए, जिस पर दूसरी जातियों का कब्ज़ा था+ और जिन्हें परमेश्वर ने हमारे पुरखों के सामने से खदेड़ दिया था।+ गवाही का यह तंबू दाविद के दिनों तक यहीं रहा।
-