यहोशू 17:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 तब यूसुफ के वंशजों ने कहा, “तूने सच कहा, यह पहाड़ी प्रदेश हमारे लिए काफी नहीं। मगर घाटी में रहनेवाले कनानी जो बेत-शआन+ और उसके आस-पास के नगरों में और यिजरेल घाटी+ में रहते हैं, उन सबके पास ऐसे युद्ध-रथ+ हैं जिनके पहियों में तलवारें लगी हुई हैं।”* न्यायियों 6:33 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 33 फिर सभी मिद्यानी,+ अमालेकी+ और पूर्वी देशों के लोग एकजुट हो गए+ और नदी पार कर यिजरेल घाटी में आए और वहाँ अपना डेरा डाला। 1 राजा 21:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 इसके बाद यिजरेल+ के रहनेवाले नाबोत के अंगूरों के बाग के सिलसिले में एक घटना घटी। नाबोत का बाग, यिजरेल में सामरिया के राजा अहाब के महल के पास था।
16 तब यूसुफ के वंशजों ने कहा, “तूने सच कहा, यह पहाड़ी प्रदेश हमारे लिए काफी नहीं। मगर घाटी में रहनेवाले कनानी जो बेत-शआन+ और उसके आस-पास के नगरों में और यिजरेल घाटी+ में रहते हैं, उन सबके पास ऐसे युद्ध-रथ+ हैं जिनके पहियों में तलवारें लगी हुई हैं।”*
33 फिर सभी मिद्यानी,+ अमालेकी+ और पूर्वी देशों के लोग एकजुट हो गए+ और नदी पार कर यिजरेल घाटी में आए और वहाँ अपना डेरा डाला।
21 इसके बाद यिजरेल+ के रहनेवाले नाबोत के अंगूरों के बाग के सिलसिले में एक घटना घटी। नाबोत का बाग, यिजरेल में सामरिया के राजा अहाब के महल के पास था।