यहोशू 10:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 जिस दिन यहोवा ने इसराएलियों के सामने एमोरियों को हराया, उस दिन यहोशू ने यहोवा से कहा और इसराएलियों के सामने पुकारा, “हे सूरज, गिबोन पर थम जा,+हे चाँद, अय्यालोन घाटी पर ठहर जा।” यहोशू 21:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 इस तरह इसराएलियों ने चिट्ठियाँ डालकर लेवियों को शहर और उनके चरागाह दिए, ठीक जैसा यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी थी।+ यहोशू 21:24 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 24 अय्यालोन+ और उसके चरागाह और गत-रिम्मोन और उसके चरागाह दिए गए; कुल चार शहर।
12 जिस दिन यहोवा ने इसराएलियों के सामने एमोरियों को हराया, उस दिन यहोशू ने यहोवा से कहा और इसराएलियों के सामने पुकारा, “हे सूरज, गिबोन पर थम जा,+हे चाँद, अय्यालोन घाटी पर ठहर जा।”
8 इस तरह इसराएलियों ने चिट्ठियाँ डालकर लेवियों को शहर और उनके चरागाह दिए, ठीक जैसा यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी थी।+