6 तुम लेवियों को जो शहर दोगे उनमें से 6 शरण नगर होंगे।+ अगर कोई किसी का खून कर देता है, तो वह भागकर उनमें से किसी शरण नगर में जा सकता है।+ इनके अलावा, तुम लेवियों को 42 और शहर दोगे।
15 ये छ: शहर इसराएलियों, उनके बीच रहनेवाले परदेसियों और प्रवासियों को शरण देने के लिए होंगे+ ताकि अगर उनमें से कोई अनजाने में किसी का खून कर देता है तो वह वहाँ भाग सके।+