गिनती 25:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 इस तरह इसराएली पोर के बाल देवता की पूजा करने में हिस्सा लेने लगे।*+ तब इसराएल पर यहोवा का क्रोध भड़क उठा। गिनती 25:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 इस कहर से मरनेवालों की गिनती 24,000 थी।+ व्यवस्थाविवरण 4:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 तुमने खुद अपनी आँखों से देखा है कि यहोवा ने पोर के बाल देवता के मामले में क्या किया था। तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने तुम्हारे बीच से ऐसे हर आदमी को मिटा दिया जिसने पोर के बाल की पूजा की थी।+
3 इस तरह इसराएली पोर के बाल देवता की पूजा करने में हिस्सा लेने लगे।*+ तब इसराएल पर यहोवा का क्रोध भड़क उठा।
3 तुमने खुद अपनी आँखों से देखा है कि यहोवा ने पोर के बाल देवता के मामले में क्या किया था। तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने तुम्हारे बीच से ऐसे हर आदमी को मिटा दिया जिसने पोर के बाल की पूजा की थी।+