7 इसराएलियों ने नाश के लिए ठहरायी चीज़ों के बारे में परमेश्वर की आज्ञा तोड़कर विश्वासघात किया। आकान+ ने उन चीज़ों में से कुछ चीज़ें ले ली थीं।+ इसलिए यहोवा का क्रोध इसराएलियों पर भड़क उठा।+ आकान यहूदा गोत्र से था, वह करमी का बेटा था, करमी जब्दी का और जब्दी जेरह का।