13 तब इसराएलियों ने एलिआज़र के बेटे याजक फिनेहास+ को गिलाद के इलाके में रूबेनियों, गादियों और मनश्शे के आधे गोत्र के पास भेजा। 14 फिनेहास के साथ दस प्रधान भी गए, हर गोत्र से एक प्रधान। ये सभी अपने-अपने पिता के कुल के मुखिया थे, जो कुल हज़ारों इसराएलियों से मिलकर बना था।+