-
यहोशू 10:11-14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
11 जब एमोरी, इसराएलियों से जान बचाकर बेत-होरोन से नीचे की तरफ भागने लगे, तो यहोवा ने आसमान से उन पर बड़े-बड़े ओले बरसाए। बेत-होरोन से अजेका तक उन पर ओले बरसते गए और वे मर गए। इसराएलियों ने तलवार से जितनों को मारा था उससे कहीं ज़्यादा लोग ओलों से मारे गए।
12 जिस दिन यहोवा ने इसराएलियों के सामने एमोरियों को हराया, उस दिन यहोशू ने यहोवा से कहा और इसराएलियों के सामने पुकारा,
“हे सूरज, गिबोन पर थम जा,+
हे चाँद, अय्यालोन घाटी पर ठहर जा।”
13 इसलिए सूरज और चाँद थम गए और तब तक ठहरे रहे जब तक कि इसराएलियों ने अपने दुश्मनों को हरा न दिया। क्या यह बात याशार की किताब+ में नहीं लिखी है कि सूरज आसमान के बीचों-बीच थम गया था और पूरे एक दिन तक नहीं डूबा? 14 न तो इससे पहले, न ही इसके बाद ऐसा कोई दिन आया, जब यहोवा ने एक इंसान की बात सुनकर ऐसा किया हो।+ क्योंकि यहोवा, इसराएल की तरफ से लड़ रहा था।+
-