निर्गमन 24:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 तब मूसा ने करार की किताब ली और उसे लोगों के सामने पढ़कर सुनाया।+ उन्होंने कहा, “यहोवा ने जो-जो कहा है, वह सब हम करेंगे और उसकी हर आज्ञा मानेंगे।”+ व्यवस्थाविवरण 17:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 जब वह राजगद्दी पर बैठकर राज करना शुरू करेगा, तो उसे चाहिए कि वह लेवी याजकों के पास रखी कानून की किताब ले और उसमें लिखी सारी बातें हू-ब-हू अपने लिए एक किताब* में लिख ले।+ व्यवस्थाविवरण 31:26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 26 “तुम कानून की यह किताब+ लेना और इसे अपने परमेश्वर यहोवा के करार के संदूक+ के पास रखना और यह तुम्हारे खिलाफ गवाह ठहरेगी।
7 तब मूसा ने करार की किताब ली और उसे लोगों के सामने पढ़कर सुनाया।+ उन्होंने कहा, “यहोवा ने जो-जो कहा है, वह सब हम करेंगे और उसकी हर आज्ञा मानेंगे।”+
18 जब वह राजगद्दी पर बैठकर राज करना शुरू करेगा, तो उसे चाहिए कि वह लेवी याजकों के पास रखी कानून की किताब ले और उसमें लिखी सारी बातें हू-ब-हू अपने लिए एक किताब* में लिख ले।+
26 “तुम कानून की यह किताब+ लेना और इसे अपने परमेश्वर यहोवा के करार के संदूक+ के पास रखना और यह तुम्हारे खिलाफ गवाह ठहरेगी।