24 तुम लोग इस घटना की यादगार ज़रूर मनाया करना। यह नियम तुम्हें और तुम्हारे बेटों को हमेशा के लिए दिया जा रहा है।+25 जब तुम उस देश में दाखिल होगे जो यहोवा अपने कहे मुताबिक तुम्हें देगा, तो वहाँ तुम यह त्योहार मनाया करना।+
5 उन्होंने पहले महीने के 14वें दिन, शाम के झुटपुटे के समय* सीनै वीराने में फसह का बलिदान तैयार किया। यहोवा ने मूसा को जो-जो आज्ञा दी थी, इसराएलियों ने वह सब किया।