24 सुबह के पहर* के दौरान, यहोवा ने आग और बादल के खंभे में से देखा+ कि मिस्री सेना उसके लोगों की तरफ चली आ रही है और उसने मिस्रियों के बीच खलबली मचा दी।
10 यहोवा ने इसराएलियों के सामने उनके बीच खलबली मचा दी+ और इसराएलियों ने गिबोन में भारी तादाद में दुश्मनों को मार डाला। वे ऊपर बेत-होरोन की चढ़ाई पर उनका पीछा करते गए और उन्हें अजेका और मक्केदा तक मारते गए।