20जब तुम अपने दुश्मनों से युद्ध करने जाओगे और देखोगे कि उनके पास घोड़े और रथ हैं और उनके सैनिक तुमसे ज़्यादा हैं, तो तुम उनसे डर मत जाना क्योंकि तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हारे साथ है, जो तुम्हें मिस्र से बाहर लाया है।+
16 तब यूसुफ के वंशजों ने कहा, “तूने सच कहा, यह पहाड़ी प्रदेश हमारे लिए काफी नहीं। मगर घाटी में रहनेवाले कनानी जो बेत-शआन+ और उसके आस-पास के नगरों में और यिजरेल घाटी+ में रहते हैं, उन सबके पास ऐसे युद्ध-रथ+ हैं जिनके पहियों में तलवारें लगी हुई हैं।”*