20 लेवी गोत्र में कहातियों के बाकी घरानों के लिए चिट्ठियाँ डाली गयीं और उन्हें एप्रैम गोत्र के इलाके में से शहर दिए गए। 21 इसराएलियों ने उन्हें एप्रैम के पहाड़ी प्रदेश में शेकेम और उसके चरागाह दिए। शेकेम+ खून के दोषी इंसान के लिए शरण नगर था।+ इसके अलावा उन्हें गेजेर+ और उसके चरागाह,
24इसके बाद, यहोशू ने इसराएल के सभी गोत्रों को शेकेम में इकट्ठा किया और उनके मुखियाओं, प्रधानों, न्यायियों और अधिकारियों को बुलाया।+ और वे आकर सच्चे परमेश्वर के सामने खड़े हुए।