-
व्यवस्थाविवरण 9:5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
5 तुम जो उनके देश पर कब्ज़ा करने जा रहे हो, इसकी वजह यह नहीं कि तुम बड़े नेक हो या मन के सीधे-सच्चे हो। तुम्हारा परमेश्वर यहोवा उन्हें तुम्हारे सामने से इसलिए भगा रहा है क्योंकि वे बहुत दुष्ट हैं+ और यहोवा ने शपथ खाकर तुम्हारे पुरखों को, अब्राहम,+ इसहाक+ और याकूब+ को जो वचन दिया था उसे वह पूरा कर रहा है।
-
-
व्यवस्थाविवरण 18:12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
12 जो कोई ऐसे काम करता है वह यहोवा की नज़र में घिनौना है और इन्हीं घिनौने कामों की वजह से तुम्हारा परमेश्वर यहोवा उन जातियों को तुम्हारे सामने से भगा रहा है।
-