10 तब उनमें से एक ने कहा, “मैं अगले साल इसी समय तेरे पास फिर आऊँगा और देख, तेरी पत्नी सारा के एक बेटा होगा!”+ सारा उस आदमी के पीछे तंबू के द्वार पर खड़ी सब सुन रही थी।
20 एक साल के अंदर* हन्ना गर्भवती हुई और उसने एक बेटे को जन्म दिया। हन्ना ने उसका नाम+ शमूएल* रखा क्योंकि उसने कहा, “मैंने यह बेटा यहोवा से माँगने पर पाया है।”
13 लेकिन स्वर्गदूत ने उससे कहा, “जकरयाह मत डर, क्योंकि तेरी मिन्नतें सुन ली गयी हैं। तेरी पत्नी इलीशिबा माँ बनेगी और तेरे लिए एक बेटे को जन्म देगी। तू उसका नाम यूहन्ना रखना।+