26 ऐसा हर जानवर तुम्हारे लिए अशुद्ध है जिसके खुर फटे तो होते हैं, मगर दो भागों में नहीं बँटे होते, साथ ही वह जुगाली भी नहीं करता। जो कोई उसे छुएगा वह अशुद्ध हो जाएगा।+ 27 चार पैरोंवाले जो जीव-जंतु पंजों के सहारे चलते हैं वे सब तुम्हारे लिए अशुद्ध हैं। जो कोई उनकी लाश छुएगा वह शाम तक अशुद्ध रहेगा।