-
उत्पत्ति 18:7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
7 इसके बाद, अब्राहम दौड़कर अपने गाय-बैल के झुंड के पास गया और उसने एक अच्छा-सा मुलायम बछड़ा लाकर अपने सेवक को दिया। वह फौरन उसे पकाने में लग गया।
-
-
न्यायियों 6:18, 19पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
18 जब तक मैं अपनी भेंट लेकर न आऊँ और उसे तेरे सामने न रखूँ, तू यहाँ से मत जाना।”+ उसने कहा, “ठीक है, तेरे आने तक मैं यहीं रहूँगा।” 19 गिदोन अंदर गया और उसने बकरी का एक बच्चा पकाया और एक एपा* आटे से बिन-खमीर की रोटियाँ बनायीं।+ फिर उसने टोकरी में गोश्त रखा और हाँडी में शोरबा लिया और बाहर आकर बड़े पेड़ के नीचे परोसा।
-