5 तब पलिश्तियों के सरदार दलीला के पास आए। उन्होंने कहा, “शिमशोन को फुसलाकर+ पता लगा कि उसकी ताकत का राज़ क्या है। मालूम कर किस चीज़ से बाँधकर उसे काबू में किया जा सकता है। अगर तू हमारा यह काम कर दे, तो हममें से हरेक तुझे 1,100 चाँदी के टुकड़े देगा।”