न्यायियों 8:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 मगर गिदोन ने उनसे कहा, “न तो मैं, न मेरे बेटे तुम पर राज करेंगे। यहोवा तुम्हारा राजा है और वही तुम पर राज करेगा।”+ 1 शमूएल 8:4, 5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 कुछ समय बाद इसराएल के सभी प्रधान इकट्ठा हुए और रामाह में शमूएल के पास गए। 5 उन्होंने उससे कहा, “देख, अब तेरी उम्र हो चुकी है और तेरे बेटे तेरे नक्शे-कदम पर नहीं चलते। इसलिए दूसरे राष्ट्रों की तरह हमारा न्याय करने के लिए हम पर एक राजा ठहरा।”+
23 मगर गिदोन ने उनसे कहा, “न तो मैं, न मेरे बेटे तुम पर राज करेंगे। यहोवा तुम्हारा राजा है और वही तुम पर राज करेगा।”+
4 कुछ समय बाद इसराएल के सभी प्रधान इकट्ठा हुए और रामाह में शमूएल के पास गए। 5 उन्होंने उससे कहा, “देख, अब तेरी उम्र हो चुकी है और तेरे बेटे तेरे नक्शे-कदम पर नहीं चलते। इसलिए दूसरे राष्ट्रों की तरह हमारा न्याय करने के लिए हम पर एक राजा ठहरा।”+