-
उत्पत्ति 19:6-8पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
6 तब लूत घर से बाहर आया और उसने अपने पीछे दरवाज़ा बंद कर दिया। 7 उसने उनसे कहा, “मेरे भाइयो, मैं तुमसे बिनती करता हूँ, ऐसा दुष्ट काम मत करो। 8 देखो, मेरी दो कुँवारी बेटियाँ हैं। कहो तो मैं उन्हें तुम्हारे सामने लाता हूँ, तुम उनके साथ जो चाहो कर लो। मगर उन आदमियों को छोड़ दो क्योंकि वे मेरी छत तले* आए हैं।”+
-