8 इसराएल राष्ट्र के सब आदमियों ने खतना होने के बाद, छावनी में ही आराम किया जब तक कि वे ठीक न हो गए।
9 इसके बाद यहोवा ने यहोशू से कहा, “आज मैंने वह बदनामी दूर कर दी है जो मिस्र ने तुम्हारी की थी।” इसलिए उस जगह का नाम गिलगाल पड़ा+ जो आज तक इसी नाम से जानी जाती है।