-
यहोशू 19:49, 50पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
49 इस तरह उन्होंने देश को बाँटने और इसराएलियों को अपनी-अपनी विरासत की ज़मीन देने का काम पूरा किया। फिर इसराएलियों ने अपने बीच नून के बेटे यहोशू को उसके हिस्से की ज़मीन दी। 50 यहोवा के हुक्म पर उन्होंने यहोशू को वह शहर दिया जो उसने माँगा था। उसे एप्रैम के पहाड़ी प्रदेश में तिमनत-सेरह+ दिया गया और यहोशू उस शहर को दोबारा बनाकर उसमें रहने लगा।
-