भजन 17:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 अपनी आँख की पुतली की तरह मुझे सँभाले रख,+अपने पंखों की छाँव तले मुझे छिपा ले।+ भजन 36:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 हे परमेश्वर, तेरा अटल प्यार क्या ही अनमोल है!+ तेरे पंखों की छाँव तले इंसान पनाह लेते हैं।+ भजन 57:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 57 हे परमेश्वर, मुझ पर कृपा कर, कृपा कर,क्योंकि मैं तेरी पनाह में आया हूँ,+जब तक मुसीबतें टल नहीं जातीं, मैं तेरे पंखों की छाँव तले पनाह लूँगा।+ भजन 63:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 क्योंकि तू मेरा मददगार है,+मैं तेरे पंखों की छाँव तले खुशी से जयजयकार करता हूँ।+
57 हे परमेश्वर, मुझ पर कृपा कर, कृपा कर,क्योंकि मैं तेरी पनाह में आया हूँ,+जब तक मुसीबतें टल नहीं जातीं, मैं तेरे पंखों की छाँव तले पनाह लूँगा।+