6 यहोवा ने मूसा के सामने से गुज़रते हुए यह ऐलान किया, “यहोवा, यहोवा परमेश्वर दयालु+ और करुणा से भरा है,+ क्रोध करने में धीमा+ और अटल प्यार+ और सच्चाई+ से भरपूर है,*
8 नाओमी ने अपनी बहुओं से कहा, “अपने-अपने मायके लौट जाओ। जैसे तुमने मेरे और मेरे बेटों के लिए जो अब नहीं रहे, अपने अटल प्यार का सबूत दिया है, वैसे ही यहोवा तुम्हें अपने अटल प्यार का सबूत दे।+