9 जब तुम उस देश में दाखिल होगे जो तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हें देनेवाला है, तो तुम वहाँ रहनेवाली जातियों की तरह घिनौने काम न करना।+10 तुममें ऐसा कोई न हो जो अपने बेटे या बेटी को आग में होम करता है,+ ज्योतिषी का काम करता है,+ जादू करता है,+ शकुन विचारता है,+ टोना-टोटका करता है,+